राहुल गांधी खुद पेश होंगे कोर्ट में, मोदी सरनेम मामले में MP-MLA कोर्ट ने ख़ारिज की याचिका

रांची के प्रदीप मोदी ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।

राहुल गांधी खुद पेश होंगे कोर्ट में, मोदी सरनेम मामले में MP-MLA कोर्ट ने ख़ारिज की याचिका

Narendra singh tomar on rahul gandhi

Modified Date: May 3, 2023 / 07:20 pm IST
Published Date: May 3, 2023 7:20 pm IST

Rahul Gandhi on Modi Surname Case: मोदी सरनेम मामले में सूरत की कोर्ट के द्वारा दोषी ठहराए गये कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें फिर से बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल झारखंड में भी राहुल गाँधी के खिलाफ इसी मामले में केस दायर किया गया था जिसकी सुनवाई रांची के एम-एमएलए कोर्ट के तरफ से की जा रही हैं। कोर्ट ने पूर्व में राहुल गांधी को पेश होने का फरमान सुनाया था। इस पर उनके वकील ने राहुल गाँधी के व्यक्तिगत पेशी में छूट पर याचिका दायर की थी। लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया हैं। लिहाजा राहुल गाँधी को अब खुद ही रांची के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना पड़ेगा।

समर्थ युवा शक्ति के युवाओं का अनोखा प्रदर्शन, नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए किया ये काम

छत्तीसगढ़ में ऑटोमैटिक कटेगा वाहनों का चालान, टोल प्लाजा पर ही पकड़ी जाएंगी बिना फिटनेस वाली गाड़ियां, परिवहन विभाग ने शुरू की नई व्यवस्था

 ⁠

Rahul Gandhi on Modi Surname Case: दरअसल रांची के प्रदीप मोदी ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने कहा था कि एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी के आपत्तिजनक बयानों से सभी मोदी सरनेम वाले लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। बता दें की राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम केस के मानहानि के चार साल पुराने मामले में दो साल की सजा सुनाई थी। अदालत के इस फैसले के बाद सचिवालय ने उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत स्पीकर ने यह कार्रवाई की थी। साल 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान कर्नाटक के कोलार में राहुल गांधी भाषण दे रहे थे। यहां उन्होंने मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown