‘बेरोजगारी की समस्या को जड़ से खत्म करेंगे’ बेरोजगार युवाओं से राहुल गांधी ने किया वादा

'बेरोजगारी की समस्या को जड़ से खत्म करेंगे’ बेरोजगार युवाओं से राहुल गांधी ने किया वादा 'will end unemployment problem from the root'

  •  
  • Publish Date - September 11, 2022 / 02:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

will end unemployment problem from the root

will end unemployment problem from the root: नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज पांचवां दिन है। तमिलनाडु से होते हुए यह यात्रा केरल पहुंच चुकी है। यह यात्रा केरल में 19 दिन का सफर राजधानी तिरुवनंतपुरम के पारस्साला इलाके से रविवार सुबह से ही शुरू हो गया है। इसके बाद 30 सितंबर को राज्य के विभिन्न हिस्सों से होते हुए यह यात्रा भाजपा शासित कर्नाटक में दाखिल होगी, जहां अगले साल के मध्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं की समस्याओं को सुना। साथ ही उनसे कहा कि वे उनका साथ देंगे और बेरोजगारी को जड़ से ख़त्म करेंगे।

Read more: महिलाओं के लिए किसी खतरे से खाली नहीं Perfume का उपयोग, इस गंभीर बीमारी की हो सकती हैं शिकार, जा सकती है जान

बता दें कि केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष और सांसद के. सुधाकरण, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव तारिक अनवर और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी का औपचारिक रूप से स्वागत किया, जिसके बाद केरल में यह यात्रा आरंभ हुई।

राहुल गांधी का स्वागत करने वाले पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं में कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल और शशि थरूर के साथ ही केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी तथा रमेश चेन्नीथला शामिल रहे।

Read more: बच्चे की मौत से नाराज महिला ने कर दी सास की हत्या, बोली- करती थी टोना-टोटका 

will end unemployment problem from the root: दरअसल राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट से लोकसभा सांसद भी हैं। इसलिए उनका यहां पदयात्रा बेहद अहम हो जाता है। राज्य में बीजपी की मौजूदगी लगभग शून्य है। बीजपी की मौजूदगी लगभग शून्य है। राज्य में मुख्य लड़ाई कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ और सीपीएम की अगुवाई वाली सत्ताधारी एलडीएफ के बीच रहती है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी केरल में 19 दिन व्यतीत करेंगे। इससे कांग्रेसी नेताओं में एकता का एक मुखड़ा भी देखने को मिला।

और भी है बड़ी खबरें…