महंगाई और बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- नीतिगत दिवालियेपन की शिकार हो गई है मोदी सरकार
महंगाई और बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी ने साधा निशाना : Rahul Gandhi targeted on inflation and unemployment
rahul gandhi
नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि देश में आर्थिक मंदी स्पष्ट रूप से नजर आ रही है, लेकिन ‘नीतिगत दिवालियेपन की शिकार’ इस सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने यह दावा भी किया कि देश में आज प्रति व्यक्ति आय दो साल पहले की तुलना में भी कम हो गई है।
Read more : उप्र : शादी का झांसा देकर दलित युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘भारतीय परिवार महंगाई और नौकरियां जाने की मार झेल रहे हैं। आज प्रति व्यक्ति आय दो साल पहले की तुलना में भी कम है। प्रति व्यक्ति आय 94,270 रुपये से घटकर 91,481 रुपये हो गई है। भारत की आर्थिक मंदी साफ नजर आती है। नीतिगत दिवालियेपन की शिकार भाजपा सरकार के पास कोई जवाब नहीं है।’’
Read more : VIDEO: कैमरे में कैद हुआ रिश्वतखोर पुलिसकर्मी, रिश्वत लेने का ये अंदाज शायद ही आपने देखा होगा
उन्होंने दावा किया कि आर्थिक हालात आगे और खराब होंगे।

Facebook



