राहुल गांधी 11 जुलाई को भुवनेश्वर में ‘संविधान बचाओ’ रैली को संबोधित करेंगे
राहुल गांधी 11 जुलाई को भुवनेश्वर में 'संविधान बचाओ' रैली को संबोधित करेंगे
भुवनेश्वर, एक जुलाई (भाषा) ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने मंगलवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 11 जुलाई को एक जनसभा को संबोधित करने के लिए ओडिशा आएंगे।
दास ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल भी गांधी के होंगे।
उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा कि शीर्ष कांग्रेस नेता 11 जुलाई को यहां बारामुंडा मैदान में ‘संविधान बचाओ’ रैली को संबोधित करेंगे।
साल 2024 के संसदीय चुनावों के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी की यह पहली ओडिशा यात्रा होगी।
भाषा
नोमान सुभाष
सुभाष

Facebook



