12-13 अगस्त को वायनाड दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी के नेताओं से करेंगे मुलाकात

Rahul Gandhi's visit to Wayanad: राहुल गांधी आगामी 12 और 13 अगस्त को केरल स्थित अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे।

12-13 अगस्त को वायनाड दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी के नेताओं से करेंगे मुलाकात

Rahul Gandhi's visit to Wayanad

Modified Date: August 8, 2023 / 03:52 pm IST
Published Date: August 8, 2023 1:49 pm IST

Rahul Gandhi’s visit to Wayanad : नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद अब आगामी 12 और 13 अगस्त को केरल स्थित अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी पहली बार वायनाड पहुंचेंगे।

read more : शिवसेना सांसद सदन में ही पढ़ने लगे ‘हनुमान चालीसा’, कहा-ये जो विपक्ष है यह विनाश का गठबंधन है 

Rahul Gandhi’s visit to Wayanad : वेणुगोपाल ने ट्वीट किया 12-13 अगस्त को राहुल गांधी जी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। वायनाड के लोग के इस बात से खुश हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई और उनकी आवाज संसद में लौट आई। राहुल जी सिर्फ एक सांसद नहीं, उनके परिवार के सदस्य हैं।

 ⁠

 

read more : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को वापिस मिलेगा पुराना बँगला, लोकसभा सदस्यता बहाली के बाद आया फैसला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘मोदी उपनाम’ वाली टिप्पणी से संबंधित मानहानि के मामले में उच्चतम न्यायालय से राहत मिलने के तीन दिन बाद उनकी लोकसभा सदस्यता सोमवार को बहाल कर दी गई। उच्चतम न्यायालय ने गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त करते हुए, मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में 2019 में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर, चार अगस्त को रोक लगा दी थी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years