चुनाव में धांधली के राहुल के दावे निराधार : एकनाथ शिंदे
चुनाव में धांधली के राहुल के दावे निराधार : एकनाथ शिंदे
(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी द्वारा किए गए ‘‘बड़े आपराधिक चुनावी धोखाधड़ी’’ के दावों को बृहस्पतिवार को ‘‘निराधार’’ करार देते हुए कहा कि कांग्रेस को चुनाव हारने के बाद आरोप लगाने की आदत है।
पीटीआई के साथ एक विशेष वीडियो साक्षात्कार में शिंदे ने कहा कि भाजपा-शिवसेना-राकांपा की महायुति ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘लाडकी बहिन’ जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं और किसान समर्थक पहलों के आधार पर भारी जीत दर्ज की।
राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) ने महाराष्ट्र में 30 सीट जीतीं, जबकि हमें 17 सीट मिलीं। क्या इसका मतलब यह है कि उन्होंने (एमवीए) जनादेश चुरा लिया? जब आपने तेलंगाना और कर्नाटक में चुनाव जीता, तो क्या आप ईवीएम में हेराफेरी या वोट चोरी में संलिप्त थे।’’
उन्होंने कहा कि महायुति सरकार जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और लोगों ने सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों को मंजूरी दी, जो सत्तारूढ़ गठबंधन की भारी जीत में भी परिलक्षित हुआ।
शिंदे ने कहा, ‘‘जब आप चुनाव जीतते हैं, तो निर्वाचन आयोग अच्छा होता है। जब आप चुनाव जीतते हैं, तो ईवीएम अच्छी होती हैं। लेकिन जब आप हार जाते हैं, तो आप आरोप लगाते हैं और सभी को दोषी ठहराते हैं। यह एक ऐसी नीति है, जिसमें खराब काम करने वाला हमेशा उपकरण को दोष देता है। यही कारण है कि लोगों ने विपक्ष को उसकी जगह दिखा दी है।’’
शिवसेना नेता ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप ‘‘निराधार’’ हैं और निर्वाचन आयोग तथा सरकार की छवि को ‘‘खराब’’ करने के इरादे से लगाए गए हैं।
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप

Facebook



