राहुल को अयोग्य ठहराए जाने का मामला : युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग बाधित किया |

राहुल को अयोग्य ठहराए जाने का मामला : युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग बाधित किया

राहुल को अयोग्य ठहराए जाने का मामला : युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग बाधित किया

:   Modified Date:  March 25, 2023 / 10:26 PM IST, Published Date : March 25, 2023/10:26 pm IST

गुरुग्राम, 25 मार्च (भाषा) युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में शनिवार को यहां दिल्ली-जयपुर राजमार्ग को बाधित कर दिया और टायर जलाए।

हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रमुख दिव्यांशु बुद्धिराजा के नेतृत्व में कार्यकर्ता दोपहर करीब 12.30 बजे खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास एकत्र हुए और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

बुद्धिराजा ने कहा, ‘‘केंद्र ने विपक्ष की आवाज दबाने के लिए राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की है। गांधी नीत भारत जोड़ो यात्रा को मिले समर्थन से भाजपा सरकार डर गई है… और हम सरकार के तानाशाही वाले फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।’’

बाद में गुरुग्राम पुलिस प्रदर्शन स्थल पर पहुंची और एक प्रदर्शनकारी को हिरासत में ले लिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘रोहतक निवासी विकास परमार उर्फ लाला को हिरासत में लिया गया। बाद में परमार को छोड़ दिया गया।’

उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) योगेंद्र कुमार की शिकायत के बाद खेड़की दौला थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत करीब 20 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व सांसद सुधा यादव ने गांधी परिवार पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनुचित टिप्पणी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में राहुल गांधी का आचरण उनके अहंकार को दर्शाता है। उन्होंने राष्ट्रीय और वैश्विक मंचों पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अनुचित टिप्पणी की है।’

उनके आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने दावा किया कि यह भाजपा की पहले से तय योजना थी और केंद्र सरकार ‘सच्चाई का सामना नहीं कर सकती।’’

भाषा अविनाश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)