Rahul Gandhi Tweet on Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर में बस पर हुए आतंकी हमले पर राहुल गांधी का ट्वीट, मृतकों के परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदनाएं..
शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला अत्यंत दुखद है!Rahul Gandhi Tweet on Terrorist Attack
Rahul Gandhi Tweet on Terrorist Attack
Rahul Gandhi Tweet on Terrorist Attack : जम्मू। एक तरफ दिल्ली में पीएम मोदी और उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसकी वजह आतंकी हमला बताई जा रही है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के रियासी में शिवखोरी जा रही तीर्थयात्रियों की बस रविवार को खाई में गिर गई है। इस घटना में करीब 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है। इतना ही नहीं, अधिकारियों ने शुरुआती रिपोर्टों का हवाला देते हुए बताया कि शिवखोरी मंदिर जा रही तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में आतंकी हमला हुआ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की टीम भी मौके पर पहुंच गए। लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके से कई गोलियां भी बरामद हो गई हैं। इसके मद्देनजर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने बस पर गोलीबारी कर दी। यह बस तीर्थयात्रियों को शिव खोड़ी मंदिर ले जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक पोनी इलाके के तेरीयथ गांव में बस पर हमला हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बादद राहत कार्य़ शुरू किया गया और बचाव के लिए पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल की टीम तुरंत भेजी गई।
इस घटना पर राहुल गांधी का ट्वीट
इस घटना पर राहुल गांधी का ट्वीट सामने आया है। उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला अत्यंत दुखद है। यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातों की असली तस्वीर है। मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की आशा करता हूं। आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट खड़ा है।
जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला अत्यंत दुखद है।
यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातों की असली तस्वीर है।
मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 9, 2024
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का ट्वीट
जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी के बाद बस के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं। यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन क्षेत्रों से पहले सभी आतंकवादियों को हटा दिया गया था, वहां आतंकवाद वापस आ गया है।”
जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी के बाद बस के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं। यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन क्षेत्रों से पहले सभी आतंकवादियों को हटा दिया… pic.twitter.com/aF78na9YRU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024

Facebook



