वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे राहुल गांधी, संध्या आरती में भी होंगे शामिल
माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे राहुल, संध्या आरती में भाग लेंगे Rahul Gandhi will visit Vaishno Devi, will also attend the evening aarti
नई दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार को माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे और वहां शाम के समय होने वाली विशेष आरती में भी भाग लेंगे।
पढ़ें- चलती बाइक पर कपल का लव सीन हो रहा वायरल, पुलिस अब दोनों की तलाश में जुटी
पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी बृहस्पतिवार को दोपहर में जम्मू पहुंचेंगे । वहां से राहुल कटरा जाएंगे तथा कटरा से वह पैदल चल कर वैष्णो देवी मंदिर जाएंगे।
पढ़ें- किसानों को तोहफा, गेहूं का MSP बढ़कर 2015रु/क्विंटल, केंद्र सरकार ने इन 6 रबी फसलों का एमएसपी बढ़ाया
उन्होंने कहा कि वह शाम के समय वैष्णो देवी मंदिर में होने वाली विशेष आरती में भाग लेंगे और फिर वहीं बने ‘भवन’ में रात्रि विश्राम करेंगे।
पढ़ें- फेसबुक पेज पर टिप्पणियों के लिए मीडिया कंपनियां जिम्मेदार, इस हाईकोर्ट का फैसला
इस बारे में पूछे जाने पर जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राहुल गांधी का बृहस्पतिवार को कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है और वह माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि वैष्णो देवी से लौटने के बाद वह शुक्रवार को जम्मू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

Facebook



