राहुल के तल्ख तेवर- मोदी डरपोक हैं, 10 मिनट डिबेट करा दो… भाग जाएगा, भाजपा ने कहा- गुरूर के नशे में हैं

राहुल के तल्ख तेवर- मोदी डरपोक हैं, 10 मिनट डिबेट करा दो... भाग जाएगा, भाजपा ने कहा- गुरूर के नशे में हैं

  •  
  • Publish Date - February 8, 2019 / 07:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नई दिल्ली : तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस के अल्पसंख्यक अधिवेशन में  कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को डरपोक व्यक्ति कहा । राहुल ने आज पीएम मोदी पर तल्ख तेवर अपनाते हुए भाजपा को चुनौती  देते हुए कहा कि, ‘‘नरेंद्र मोदी जी को मेरे साथ 10 मिनट के लिए स्टेज पर खड़ा कर दो। मेरे साथ नरेंद्र मोदी का नेशनल सिक्युरिटी के मुद्दे पर डिबेट करा दो। भाग जाएगा… भाग जाएगा। मेरा कहना है कि ये डरपोक व्यक्ति है। मैं इसको पहचान गया हूं। ये डरता है। जब इसके सामने आकर कोई खड़ा हो जाए और कहे कि मैं नहीं जाऊंगा पीछे, क्या करोगे? तो नरेंद्र मोदी हाथ दिखाते हैं और लौट जाते हैं।’’

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…

कांग्रेस अध्यक्ष बोले, “आपने ध्यान से टीवी पर मोदीजी का चेहरा देखा है? सचाई को कोई छिपा नहीं सकता। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो मोदी के चेहरे पर घबराहट दिखेगी। डर देखेंगे। 2019 में नरेंद्र मोदी जी को पता चल गया है कि हिंदुस्तान का बांटने और नफरत फैलाने से देश पर राज नहीं किया जा सकता।’ राहुल यहीं नहीं रुके उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री को चोर बताया, उन्होंने  कहा कि मैं देश के चौकीदारों से माफी मांगना चाहता हूं कि आप बहुत अच्छा काम करते हो, मैं सिर्फ एक चौकीदार की बात करता हूं जो चोर है ।

ये भी पढ़ें-किसानों पर केंद्रित 2019-20 का बजट, जानें सीएम बघेल के पिटारे से क्…

भाजपा ने राहुल के इस भाषण पर सख्त ऐतराज जताया है।बीजेपी के राष्ट्रीय  प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए तू-तड़ाक और अपशब्दों वाली भाषा का इस्तेमाल राहुल गांधी की विकृत मानसिकता को दिखाता है। पात्रा ने कहा कि राहुल यह बताएं कि जीजा ने कारवां कैसे लूटा ?