क्या रो रहे थे रेलमंत्री? पूरी रात हादसे वाली जगह पर घूमते रहे अश्वनी वैष्णव, वायरल हुई तस्वीर
Railway Minister on Ground Zero
बालासोर: ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से भीषण हादसा हुआ था जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1000 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। (Railway Minister on Ground Zero) दूसरी तरफ हादसे के बाद चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। रेल मंत्री ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे की वजह से कई ट्रेनें आज कैंसिल चल रही हैं जबकि कई के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे ने बयान जारी करते हुए बताया कि जिस जगह पर ट्रेन डिरेल हुई थी, उस जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है और सेवाओं की बहाली का काम शुरू हो गया।
Odisha Train Tragedy
लाशो की शत प्रतिशत बरामदगी के बाद अब रेलवे विभाग रेल यातायात बहाल करने के प्रयास में जुट गया हैं। स्वयं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना वाली जगह पर रात भर चल रहे मरम्मत कार्य का जायजा लिया। रेल मंत्रालय के मुताबिक, 1000 से अधिक कर्मी काम में लगे हैं। शीघ्र बहाली के लिए 7 से अधिक पोकलेन मशीन, 2 दुर्घटना राहत ट्रेन, 3-4 रेलवे और रोड क्रेन तैनात हैं।
देश की एकमात्र ट्रेन जिसमे नहीं लगता टिकट, हर दिन करते है 300 लोग सफर, 73 सालों से दे रही सेवा
रोते देखें गए रेलमंत्री?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल से कहा, “कल प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों पर तेजी से काम चल रहा है। कल रात एक ट्रैक काम लगभग पूरा हो गया। आज एक ट्रैक की पूरी मरम्मत करने की कोशिश रहेगी। सभी डिब्बों को हटा दिया गया है। शवों को निकाल लिया गया है। कार्य तेजी से चल रहा है। कोशिश है की बुधवार की सुबह तक सामान्य रूट चालू हो जाए।” (Railway Minister on Ground Zero) वही इससे पहले कई प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया हैं की रेलमंत्री देर रात तक घटनास्थल पर डटे रहे। वे खुद ही अकेले मलबों का जायजा ले रहे थे। वे हर उस डिब्बे में जा रहे थे जिसके भीतर यात्रियों की मौत हुई थी। बताया गया की रेलमंत्री इस दौरान कई बार भावुक हुए और अपने आंसू पोछते हुए देखें गए, हालांकि ऐसा कोई वीडियों सामने नहीं आया हैं। दूसरी तरफ रेलमंत्री का वह वीडियों जरूर देखा गया हैं जिसमे वे अपनी टीम के साथ मलबों के बीच पहुंचे हैं। इसके अलावा अफसरों के साथ अश्विनी वैषणव घटनास्थल पर बैठे हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
Opposition parties demand the resignation of Sh @AshwiniVaishnaw ji, Railway Minister.
But the people of India want him to continue and speed up the rescue mission.
We are very much sure that the culprits will be sent to jail.
pic.twitter.com/H2D4FZufaf— Amar Prasad Reddy (@amarprasadreddy) June 4, 2023

Facebook



