जम्मू-कश्मीर के कठुआ में अनजाने में गोली चलने से रेलवे सुरक्षा बल का जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में अनजाने में गोली चलने से रेलवे सुरक्षा बल का जवान घायल
जम्मू, चार जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल की सरकारी बंदूक से अनजाने में गोली चल जाने से वह घायल हो गया। अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर रात कठुआ रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान सरकारी हथियार से अनजाने में गोली चल जाने से कांस्टेबल दिनेश कुमार के कंधे में गंभीर चोट आई।
उन्होंने बताया कि उनके साथियों ने उन्हें तुरंत कठुआ स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल पहुंचाया।
भाषा
सिम्मी नोमान
नोमान

Facebook


