स्टेशन पर चलती ट्रेन की चपेट में आया शख्स, आरपीएफ जवान ने बचाई जान
स्टेशन पर चलती ट्रेन की चपेट में आया शख्स, आरपीएफ जवान ने बचाई जान
तमिलनाडु। एगमोर रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन चलनी शुरू हुई, एक युवक ट्रेन के साथ घिसटने लगा। इस दौरान आरपीएफ के जवान ने चलती ट्रेन से घिसट रहे व्यक्ति की जान बचा ली, यात्री एगमोर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वो चढ़ नहीं पाया और ट्रेन के साथ घिसटना शुरू हो गया।
तमिलनाडु। चलती ट्रेन के नीचे आने से बाल-बाल बचा युवक, RPF जवान ने बचाई जान pic.twitter.com/xTmpeFXSkX
— IBC24 (@IBC24News) November 14, 2018
इस घटना का वीडियो भी समाने आया है, वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह युवक चलती ट्रेन में प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच घिसट रहा है। इसी बीच आरपीएफ के एक जवान ने उसे देखा और सहारा देकर उसे प्लेटफॉर्म पर खींच लिया जिससे उसकी जान बच गई।

Facebook



