Railway Ticket Rules Changed: यात्रीगण कृपया ध्यान दें..1 जुलाई से रेलवे करने जा रहा है ये बड़ा बदलाव, बदल जाएंगे टिकट बुकिंग के भी नियम
Railway Ticket Rules Changed: यात्रीगण कृपया ध्यान दें..1 जुलाई से रेलवे करने जा रहा है ये बड़ा बदलाव, बदल जाएंगे टिकट बुकिंग के भी नियम
Railway Ticket Rules Changed/ Image Credit: IBC24 File
- 1 जुलाई से रेलवे करेगा बड़ा बदलाव।
- रेलवे टिकटों में 1 पैसे और एसी कोच में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी कर सकता है।
- बदलेंगे तत्काल टिकट के भी नियम।
नई दिल्ली। Railway Ticket Rules Changed: भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा 1 जुलाई से बड़ा बदलाव करने जा रहा है जिसका असर रेल यात्रियों पर पड़ने वाला है। इस बदलाव के तहत रेल मंत्रालय एक जुलाई, 2025 से मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों के गैर-वातानुकूलित श्रेणी के किराये में एक पैसा प्रति किलोमीटर और सभी वातानुकूलित (एसी) श्रेणी के किराये में दो पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी करने पर विचार कर रहा है। इसी के साथ ही अब तत्काल टिकट बुक करवाने के लिए आधार कार्ड से OTP वेरिफिकेशन कराना होगा।
बताया गया कि, यह नियम 1 जुलाई से शुरू होगी। वहीं ऑफलाइन यानी काउंटर से टिकट बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग 15 जुलाई से शुरू होगी। एक रेलवे अधिकारी ने कहा, ‘‘यात्री किराये में यह बढ़ोतरी 2020 और 2013 में हुए पिछले किराया संशोधन की तुलना में सबसे कम होगी।’’ हालांकि, उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट के जरिये यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को राहत देते हुए किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला किया गया है।
Railway Ticket Rules Changed: वहीं अधिकारी ने कहा कि, सामान्य द्वितीय श्रेणी में 500 किलोमीटर तक की यात्रा का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। हालांकि, इससे अधिक दूरी के लिए प्रति किलोमीटर किराये में आधा पैसा (0.5 पैसे) की वृद्धि हो सकती है। ट्रेनों के यात्री किराये में पिछली बढ़ोतरी एक जनवरी, 2020 को की गई थी। उस समय साधारण और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए द्वितीय श्रेणी का किराया क्रमशः एक पैसा और दो पैसा बढ़ाया गया था। वहीं शयनयान श्रेणी और सभी एसी श्रेणियों का किराया क्रमशः दो पैसे और चार पैसे बढ़ा था।

Facebook



