ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने 73 गाड़ियों को फिर किया रद्द, स्टेशन जाने से पहले देख लें सूची

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने 73 गाड़ियों को फिर किया रद्दः Railways once again canceled 73 trains due to farmer agitation

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने 73 गाड़ियों को फिर किया रद्द, स्टेशन जाने से पहले देख लें सूची

Summer special trains for UP-Bihar

Modified Date: April 22, 2024 / 12:25 am IST
Published Date: April 21, 2024 8:15 pm IST

अंबाला: Railways once again canceled 73 trains पंजाब के पटियाला जिले में शंभू रेलवे स्टेशन पर पांचवें दिन भी किसानों के पटरी पर बैठे रहने के कारण रविवार को अंबाला-अमृतसर मार्ग पर 73 ट्रेन रद्द कर दी गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रदर्शनकारी मौजूदा किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन किसानों की रिहाई की मांग कर रहे हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कुल 73 ट्रेन रद्द कर दी गईं।

Read More : जेल भेजे गए रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा, सोमवार को PMLA स्पेशल कोर्ट में होगी पेशी 

Railways once again canceled 73 trains उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों में कई ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों को असुविधा होने के अलावा वित्तीय नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों के विरोध के कारण कई ट्रेन का मार्ग भी बदला जा रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के बैनर तले किसान पटियाला जिले के शंभू में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने गिरफ्तार किसानों की रिहाई के लिए बुधवार को पंजाब-हरियाणा सीमा के पास शंभू में अंबाला लुधियाना-अमृतसर मार्ग पर पटरियों पर बैठकर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया। किसान नेताओं का कहना है कि तीनों गिरफ्तार किसानों को रिहा किये जाने तक विरोध जारी रहेगा।

 ⁠

Read More : KKR vs RCB Match Highlights: RCB के जबड़े से KKR ने आखिरी गेंद पर छीन ली जीत, एक रन से दी मात, कुछ ऐसा रहा मैच का अंतिम ओवर 

एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित उनकी अन्य मांगों को स्वीकार करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं। किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा बिंदुओं पर डटे हुए हैं, जब सुरक्षा बलों ने उनके मार्च को रोक दिया था।

 

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।