Cyclone Montha Update: दक्षिण भारत में बारिश और तबाही की चेतावनी! मोंथा जल्द टकराएगा… जारी किया गया अलर्ट
दक्षिण भारत में नॉर्थ ईस्ट मानसून की वजह से तेज और लगातार बारिश हो रही है। साइक्लोन मोंथा की संभावना के चलते तामिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में अलर्ट जारी किया गया है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
Cyclone Montha Update / Image Source: IBC24
- साइक्लोन ‘मोंथा’ का खतरा।
- मछुआरों के लिए चेतावनी।
- उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की संभावना।
Cyclone Montha Update: नॉर्थ ईस्ट मानसून की वजह से इस समय दक्षिण भारत में तेज और लगातार बारिश हो रही है। तामिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में साइक्लोन ‘मोंथा’ के जल्द ही टकराने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में वर्तमान में जो दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, वो अगले 24 घंटे में चक्रवात मोंथा में बदल सकता है। इसी दौरान, अरब सागर में बने डिप्रेशन की वजह से गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ जिले में भी भारी बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए मूसलाधार बारिश की चेतावनी और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
साइक्लोन मोंथा को देखते हुए तामिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के एक-दो दौर हो सकते हैं और बिजली गिरने की संभावना भी बनी हुई है।
मछुआरों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, निम्न दबाव के कारण तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, मन्नार की खाड़ी और कोमोरिन क्षेत्र में 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इसलिए मछुआरों को 27 अक्टूबर तक समुद्र में जाने से बचने की सलाह दी गई है। ओडिशा सरकार ने भी तूफान की संभावना को देखते हुए सभी तैयारी कर ली है। सरकार ने बताया कि 28 अक्टूबर को पड़ोसी आंध्र प्रदेश के तट को पार करने वाले संभावित भीषण चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन तैयारकिया गया है। आईएमडी ने दक्षिण ओडिशा तट के लिए पूर्व-चक्रवात चेतावनी जारी की है और कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से 27 अक्टूबर से तीन दिन तक राज्य में भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली और उत्तर-पश्चिम में बारिश की संभावना
हिमालयी क्षेत्र में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो गया है। इसके कारण अगले 24 से 48 घंटों के अंदर दिल्ली और एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि इससे वायु प्रदूषण में कुछ हद तक राहत मिल सकती है। उत्तर-पश्चिम भारत के अलग-अलग इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है, जिससे वहां के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में पहले ही बारिश हुई है।

Facebook



