कोहिमा, 11 दिसंबर (भाषा) केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों में राजभवनों का नाम बदलने के निर्णय के बाद, नगालैंड ने आधिकारिक तौर पर राजभवन का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ कर दिया है।
गृह मंत्रालय द्वारा 25 नवंबर को प्राप्त एक सूचना के बाद नगालैंड के राज्यपाल के आयुक्त एवं सचिव थवासीलन के. ने यह अधिसूचना जारी की।
अधिकारी ने कहा कि अनिवार्य रूप से सभी संदर्भों, अभिलेखों और संचारों को नये नाम के अनुरूप अद्यतन किया जाएगा।
भाषा प्रचेता सुरेश
सुरेश