Raja Murder Crime Scene Recreated: सोनम और दूसरे कातिलों को लेकर पुलिस पहुंची उस जगह, जहां राजा को उतारा था मौत के घाट.. हो रहा वारदात का रिक्रिएशन..

राजा के भाई सचिन रघुवंशी इंदौर में हुए कैंडल मार्च में शामिल हुए। उन्होंने कहा, "राजा को न्याय दिलाने के लिए मैं दुनिया में कहीं भी जाऊंगा।

Raja Murder Crime Scene Recreated: सोनम और दूसरे कातिलों को लेकर पुलिस पहुंची उस जगह, जहां राजा को उतारा था मौत के घाट.. हो रहा वारदात का रिक्रिएशन..

Raja Murder Crime Scene Recreation Live | Image- IBC24 News File

Modified Date: June 17, 2025 / 01:26 pm IST
Published Date: June 17, 2025 1:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोनम संग पुलिस पहुंची हत्या स्थल, रिक्रिएशन से जुड़ रहीं कड़ियाँ
  • परिजनों ने की नार्को टेस्ट की माँग, बयान पर संदेह
  • मेघालय भाजपा अध्यक्ष ने राज्य को बदनाम करने पर जताई नाराज़गी

Raja Murder Crime Scene Recreation Live: शिलांग: मेघालय पुलिस आज राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी आरोपी सोनम रघुवंशी और तीन दूसरे आरोपियों के साथ क्राइम सीन रिक्रिएट करने चेरापूंजी के वेई सवाडोंग फॉल्स पहुंची। पुलिस इस पूरे हत्याकांड की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है ताकि आरोपी किसी भी तरह के संदेह का लाभ न लेने पाए और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके। इससे पहले, पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सिम ने कहा था कि आरोपियों के खिलाफ तय वक़्त के भीतर चार्जशीट दाखिल करने के कोशिश जारी है।

Read More: Ballia Accident News: अनियंत्रित ट्रक का कहर.. कई किमी तक बेकाबू होकर दौड़ा, चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, कई घायल 

हत्यारों के नार्को टेस्ट की मांग

Raja Murder Crime Scene Recreation Live: दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके साथियों द्वारा दिए गए बयान पर गंभीर सवाल उठाए हैं। मेघालय पुलिस के मुताबिक़, सोनम और चार अन्य लोगों ने राजा की हत्या की है। वही एएनआई से बात करते हुए राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने आरोपियों पर नार्को टेस्ट की मांग की है।

सचिन ने एएनआई से कहा, “जिस तरह से सोनम और राज पुलिस को गुमराह कर रहे हैं, वह चौंकाने वाला है। नार्को टेस्ट होने के बाद पता चलेगा कि सोनम इस मामले में कितना झूठ बोल रही है। जिस तरह से सभी आरोपी झूठ बोल रहे हैं, उससे लगता है कि उन्हें हत्या के बारे में और भी बहुत कुछ पता है। मैं अभी तक सोनम के माता-पिता से बात नहीं कर सकता। उन्होंने मीडिया के ज़रिए कोई बयान क्यों नहीं दिया? पुलिस को उसके माता-पिता से पूछताछ करनी चाहिए।”

इस बीच, राजा के भाई सचिन रघुवंशी इंदौर में हुए कैंडल मार्च में शामिल हुए। उन्होंने कहा, “राजा को न्याय दिलाने के लिए मैं दुनिया में कहीं भी जाऊंगा। यह कैंडल मार्च इसलिए आयोजित किया गया है ताकि राजा की आत्मा को शांति मिले।”

Read Also: Iran-Israel War Update: ईरान ने इजरायल पर आसमान से बरसाई आफत, तबाही का मंजर देख हर कोई हुआ हैरान 

‘मेघालय को किया गया बदनाम’

Raja Murder Crime Scene Recreation Live: मेघालय भाजपा अध्यक्ष रिकमन जी मोमिन ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने उन लोगों की निंदा की जिन्होंने हत्या के बाद मेघालय राज्य को बदनाम करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “हमारे राज्य पर पहले ही दोष लगाया जा चुका है, इसलिए जो लोग दोष लगा रहे हैं, उन्हें हमारे राज्य से माफ़ी मांगनी चाहिए। मेघालय एक सुरक्षित और पर्यटक-अनुकूल राज्य है। हर कोई मेघालय आ सकता है, और हम सभी को अपने भाई-बहनों की तरह स्वीकार करते हैं। कोई अंतर नहीं है। हर कोई भारतीय है, और हम भारतीय हैं। हम मिलकर काम करेंगे। मैं इस मामले को सुलझाने के लिए मेघालय पुलिस को सलाम करता हूँ।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown