राजस्थान: जयपुर के निकट 424 किलोग्राम गांजा जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान: जयपुर के निकट 424 किलोग्राम गांजा जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2025 / 06:50 PM IST
,
Published Date: June 13, 2025 6:50 pm IST
राजस्थान: जयपुर के निकट 424 किलोग्राम गांजा जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार

जयपुर, 13 जून (भाषा) राजस्थान पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एजीटीएफ) ने जयपुर के निकट चाकसू में शुक्रवार को 424 किलोग्राम गांजा जब्त कर पांच लोगों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। अतिरिक्त महानिदेशक (एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने बताया पांच आरोपियों को मादक पदार्थ की तस्करी करते पकड़ा गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमेर मीणा(48), नानगराम बलाई (55), नरेंद्र सिंह जाट (45) और दीपक गुर्जर (38) और हिमांशू माटा (29) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि गांजे के साथ-साथ एक ट्रक और एक स्कॉर्पियो भी जब्त की गयी है।

उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद बल ने स्थानीय पुलिस के साथ शिवदासपुरा टोल पर नाकाबंदी कर तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो कार को रुकवाया, जिसमे सुमेर मीणा, नरेंद्र और नानग राम सवार थे।

अधिकारी ने बताया कि तीनों पीछे आ रहे एक मिनी ट्रक की देखरेख कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि दोनों गाड़ियों में जीपीएस था, इस वजह से स्कॉर्पियो कार के पकड़े जाने का अंदेशा होते ही ट्रक चालक दीपक और हिमांशु चाकसू इलाके में ट्रक को रोक कर खेतों से होकर भागने लगे लेकिन पुलिस ने दोनों को धर दबोचा।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी ली, जिसमें दवाइयां के डिब्बे रखे हुए थे और उनमें मादक पादर्थों छिपाए हुए थे।

उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना सुमेर मीणा है।

पुलिस ने बताया कि गांजा की ये खेप छत्तीसगढ़ से तस्करी कर जयपुर लायी जा रही था।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)