राजस्थान: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ धारावाहिक के कलाकारों ने जयपुर में की पतंगबाजी
राजस्थान: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ धारावाहिक के कलाकारों ने जयपुर में की पतंगबाजी
जयपुर 14 जनवरी (भाषा) ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ धारावाहिक के कलाकारों की टीम ने राजस्थान के जयपुर में बुधवार को मकर संक्रांति के मौके पर जमकर पंतगबाजी की।
इस दौरान हवामहल के सामने एक शॉट की शूटिंग हुई, जिसे देखने के लिए लोग अपने-अपने घरों की छतों पर चढ़ गए।
धारावाहिक के निर्माता असित मोदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “मैं पहली बार जयपुर आया हूं और जैसा इस शहर के बारे में मैंने सुना था उससे कहीं ज्यादा अच्छा शहर लगा। जयपुर में प्रवेश करते ही लगा जैसे राजे-रजवाड़ों के शहर में आ गए हैं।”
मोदी ने कहा कि उन्होंने हवामहल, नाहरगढ़, जयगढ़, सिटी पैलेस कई ऐतिहासिक जगहों और उनके इतिहास के बारे में जाना।
उन्होंने एक के बाद एक कलाकारों के यह धाराविहक छोड़कर जाने के सवाल पर कहा कि जब भी कोई शो छोड़कर जाता है तो मैं दुखी होता हूं क्योंकि हम सब परिवार है और परिवार में थोड़ा मनमुटाव हो ही जाता है लेकिन शो सबके लिए खास है।
मोदी ने कहा, “मेरी धारावाहिक में काम करने वाले सभी से विनती है कि शो को मत छोड़िए। दर्शक उन्हें प्यार करते हैं। नए किरदार आते हैं तो दर्शकों को भी पुराने की कमी खलती हैं, हालांकि धीरे-धीरे दर्शकों भी आदत हो जाती है।”
भाषा बाकोलिया जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook


