राजस्थानः एंबुलेंस पानी में बही, नाबालिग की मौत, पिता लापता

राजस्थानः एंबुलेंस पानी में बही, नाबालिग की मौत, पिता लापता

राजस्थानः एंबुलेंस पानी में बही,  नाबालिग की मौत, पिता लापता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: August 3, 2021 3:44 pm IST

जयपुर, तीन अगस्त (भाषा) राजस्थान के टोंक जिले के बरौनी थाना क्षेत्र में मंगलवार तडके महिला का शव लेकर जा रही एक एंबुलेंस पानी के तेज बहाव में बह गई। हादसे में एंबुलेंस में सवार एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि उसके पिता लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है। वहीं, एंबुलेंस के चालक व एक अन्य व्यक्ति को एसडीआरएफ ने बचा लिया।

थानाधिकारी दातारसिंह ने मंगलवार को बताया कि रामजीलाल (45) अपनी पत्नी गीता देवी (42) के शव को एंबुलेंस से टोंक में अपने गांव ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में रामजीलाल के साथ उनका पुत्र अंकित (12) व एक अन्य रिश्तेदार भी सवार था।

सिंह ने बताया कि सिरसी गांव के पास एंबुलेंस पानी के तेज बहाव में बह गई और उसमें भरे पानी में डूबने से अंकित की मौत हो गई जबकि रामजीलाल लापता है और उनकी तलाश की जा रही है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि एंबुलेंस के पानी में बहने पर उसका चालक और रामजीलाल का रिश्तेदार कांच तोडकर वाहन की छत पर चढ गये और उन दोनों को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया। सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।

भाषा कुंज निहारिका पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में