Sachin Pilot casts his vote
Congress leader Sachin Pilot casts his vote: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और मिंजोरम के बाद आज राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। राज्य में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। वहीं, आज राज्य के 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता वोट शनिवार को 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान केंद्र में वोट डाला है।
विधानसभा की 199 सीटों पर 1,863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला पांच करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 मतदाता करेंगे। गंगानगर जिले की करनपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण यहां चुनाव नहीं होगा।
निवार्चन अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार, राजस्थान की 199 सीट पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है। इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं।