Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने डाला वोट, आज राजस्‍थान की 199 विधानसभा सीटों पर हो रहा मतदान

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने डाला वोट, आज राजस्‍थान की 199 विधानसभा सीटों पर हो रहा मतदान

  •  
  • Publish Date - November 25, 2023 / 09:18 AM IST,
    Updated On - November 25, 2023 / 09:20 AM IST

Sachin Pilot casts his vote

Congress leader Sachin Pilot casts his vote: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और मिंजोरम के बाद आज राजस्‍थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। राज्य में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। वहीं, आज राज्य के 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता वोट शनिवार को 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान केंद्र में वोट डाला है।

Read more:  CM Bhupesh Baghel Telangana Visit: आज तेलंगाना में गरजेंगे सीएम भूपेश बघेल, बड़ी जनसभा को करेंगे संबोधित 

विधानसभा की 199 सीटों पर 1,863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्‍मत का फैसला पांच करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 मतदाता करेंगे। गंगानगर जिले की करनपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण यहां चुनाव नहीं होगा।

Read more: Ghaziabad Maulvi Arrested: तंत्र-मंत्र के नाम पर हिंदू महिला के साथ मौलवी ने किया ऐसा काम, फिर पीड़िता के बेटे ने जो किया… 

निवार्चन अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार, राजस्थान की 199 सीट पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है। इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं।