राजस्थान विधानसभा: विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित
राजस्थान विधानसभा: विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित
जयपुर, चार जुलाई (भाषा) कोटा में प्रदर्शन के लिए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए जाने व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के कथित विवादित बयानों को लेकर राजस्थान विधानसभा में शून्यकाल के दौरान हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी।
प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के डीएनए की जांच करवाने वाले पूर्व बयान को लेकर आपत्ति जताते हुए हंगामा किया। दिलावर अपने विभाग से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए उठे तो विपक्ष के सदस्यों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और उनके जवाब नहीं सुने।
इसके बाद शून्यकाल के दौरान कोटा में प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज होने का मुद्दा उठा। विपक्षी सदस्यों ने इसको लेकर नारेबाजी की।
विपक्ष के सदस्यों के अपने स्थान से उठकर आगे आने और हंगामा बढ़ने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।
आधे घंटे के बाद सदन बैठा और आगे की कार्यवाही हुई।
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को शुरू हुआ है।
भाषा पृथ्वी
मनीषा
मनीषा

Facebook



