राजस्थान के भाजपा नेता सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ अभियान में शामिल हुए

राजस्थान के भाजपा नेता सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ अभियान में शामिल हुए

राजस्थान के भाजपा नेता सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ अभियान में शामिल हुए
Modified Date: March 4, 2024 / 05:38 pm IST
Published Date: March 4, 2024 5:38 pm IST

जयपुर, चार मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ अभियान में राजस्थान के पार्टी नेता भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी समेत अनेक नेताओं ने ‘एक्स’ पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ शब्द जोड़ लिया।

उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘अपना परिवार’ ना होने को लेकर कटाक्ष किए जाने के अगले दिन सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ अभियान शुरु किया है। इसके बाद कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने अपने ‘एक्स’ प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया।

राजस्थान में मुख्यमंत्री शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव व कैलाश चौधरी, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित पार्टी के सांसदों, विधायकों व अन्‍य नेताओं ने ‘एक्स’ पर अपनी प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा।

 ⁠

भाषा पृथ्वी कुंज रंजन

रंजन


लेखक के बारे में