Sukma Naxal News: सुरक्षाबलों को मिली एक और बड़ी कामयाबी, नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को किया धवस्त, हथियारों का जखीरा देख चौंक गए जवान
Sukma Naxal News: एक बार फिर सुरक्षाबलों के हाथों बड़ी सफलता लगी है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की ऑडिनेंस फैक्ट्री को धवस्त किया है।
Sukma Naxal News/ Image Credit: IBC24
- सुरक्षाबलों के हाथों बड़ी सफलता लगी है।
- सुरक्षाबलों ने सुकमा में नक्सलियों की ऑडिनेंस फैक्ट्री को धवस्त किया है।
- जवानों ने भारी मात्रा में हथियार जब्त किए हैं।
Sukma Naxal News: सुकमा: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ तेज से कार्रवाई की है। सुरक्षाबलों ने अपनी कार्रवाई में कई बड़े नक्सलियों को मार गिराया है और इसके साथ ही नक्सलियों के बड़े हथियारों के जखीरे बरामद करने में भी सफलता हासिल की है। इसी कड़ी में एक बार फिर सुरक्षाबलों के हाथों बड़ी सफलता लगी है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को धवस्त किया है।
Sukma Naxal News: सुरक्षाबलों ने ध्वस्त की नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री
Sukma Naxal News: मिली जानकारी के अनुसार, CRPF और जिला सुकमा पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को ध्वस्त किया है। इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने भारत मात्रा में नक्सलियों द्वारा डंप किया गया सामान भी जब्त किया है। कार्रवाई करने पहुंचे जवानों ने मौके से 8 राइफल के साथ बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इतना ही जवानों ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से हथियार बनाने की सामग्री भी बरामद की है।
31 मार्च 2026 तक होगा नक्सलवाद का खात्मा (Sukma Naxal News)
Sukma Naxal News: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया था कि, 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऐलान के बाद और सीएम विष्णुदेव साय एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के नेतृव में छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं। इन नक्सल विरोधी अभियानों में अब तक कई बड़े नक्सलीयों का खात्मा कर दिया गया है। वहीं कई बड़े नक्सलियों ने हथियार छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लिया है। अब तक सैंकड़ो नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Shriram Finance Share: आज अचानक इस स्टॉक ने पकड़ी रॉकेट की स्पीड, 5% से ज्यादा की तेजी, निवेशकों में खुशी का ठिकाना नहीं
- Chhattisgarh CAF News : बॉर्डर पर नहीं, बैरक में हुई जंग! एक जवान ने दूसरे जवान के सीने में दागी गोली, आधी रात कैंप कैसे बना गोलियों का अखाड़ा ?
- Viral News: कर्मचारी बार-बार लेता था इस बात के लिए ब्रेक, तंग आकर कंपनी ने नौकरी से निकाला, मामला जानकर आपको भी लगेगा झटका

Facebook



