राजस्थान: भाजपा ‘वीर बाल दिवस’ पर पूरे राज्य में कार्यक्रम आयोजित करेगी
राजस्थान: भाजपा ‘वीर बाल दिवस’ पर पूरे राज्य में कार्यक्रम आयोजित करेगी
जयपुर, 22 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई 26 दिसंबर को राज्य भर में ‘वीर बाल दिवस’ मनाएगी। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।
पदाधिकारी ने बताया कि इस दिन मंडल से लेकर प्रदेश स्तर पर विविध कार्यक्रम होंगे।
पदाधिकारी के अनुसार, गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के पुत्र साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में भाजपा इस दिन राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने बताया कि पार्टी इस दिन विशेष सभाओं का आयोजन करेगी,नमें युवाओं को साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान, साहस और देशभक्ति से अवगत कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि साथ ही स्थानीय गुरुद्वारों में शब्द कीर्तन, मंडल एवं जिला स्तर पर प्रभात फेरियों का आयोजन भी किया जाएगा।
सुरेंद्र पाल ने बताया कि साहिबजादों की शहादत को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेशभर में मंडल से लेकर जिला स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



