राजस्थान: बीएसएफ जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

राजस्थान: बीएसएफ जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

राजस्थान: बीएसएफ जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: November 19, 2022 3:31 pm IST

जयपुर, 19 नवंबर (भाषा) राजस्थान के चुरू जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, जवान विनोद कुमार सैनी (35) कुछ दिन पहले छुट्टी पर घर आया था और शनिवार सुबह रतन नगर थाना क्षेत्र में स्थित अपने खेत में गया था, जहां वह बेहोश पड़ा पाया गया।

पुलिस ने बताया कि सैनी को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

सैनी के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि उसकी गर्दन के चारों ओर निशान थे।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद जवान की मौत की वजह का पता चल सकेगा।

भाषा पृथ्वी नेत्रपाल सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में