राजस्थान: गहलोत ने चिकित्सा योजनाओं को लेकर भाजपा सरकार पर साधा निशाना

राजस्थान: गहलोत ने चिकित्सा योजनाओं को लेकर भाजपा सरकार पर साधा निशाना

राजस्थान: गहलोत ने चिकित्सा योजनाओं को लेकर भाजपा सरकार पर साधा निशाना
Modified Date: December 5, 2024 / 06:27 pm IST
Published Date: December 5, 2024 6:27 pm IST

जयपुर, पांच दिसंबर (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी इन योजनाओं में बाधा खड़ी कर अपनी जनविरोधी सोच उजागर कर रही है।

गहलोत ने ‘एक्स’ पर इस मुद्दे को उठाते हुए लिखा, “पहले सरकारी कार्मिकों एवं पेंशनरों को इलाज करवाने के लिए तमाम कागजी कार्रवाई करनी पड़ती थी। स्वास्थ्य की परेशानियों से जूझते हुए यह कागजी कार्रवाई इलाज की प्रक्रिया को जटिल और कष्टप्रद बना देती थी।”

उन्होंने लिखा, “हमारी सरकार ने राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) लागू की, जिससे नकदी रहित एवं कागज रहित तरीके से जल्द से जल्द इलाज मिल सके। भाजपा सरकार ने हमारी सरकार की योजनाओं में बाधा उत्पन्न करने की सोच से काम शुरू किया जिससे आमजन को तकलीफ हो रही है।”

 ⁠

कांग्रेस नेता ने लिखा, “आरजीएचएस और चिरंजीवी जैसी शानदार योजनाओं में बाधा उत्पन्न कर भाजपा सरकार अपनी जनविरोधी सोच उजागर कर रही है तथा बीमारियों से पहले ही परेशान मरीजों एवं उनके परिजनों को दुख दे रही है।”

भाषा पृथ्वी कुंज जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में