Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर बस अग्निकांड के पीड़ितों को मिलेगा 10-10 लाख रुपये का मुआवजा.. जिन परिवारों में तीन या ज्यादा मृतक, उन्हें 25-25 लाख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसलमेर बस अग्निकांड में हुई जानमाल की हानि पर दुख व्यक्त किया था। प्रधानमंत्री कार्यालय ने 13 अप्रैल को एक पोस्ट में कहा, "राजस्थान के जैसलमेर में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से व्यथित हूँ।

Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर बस अग्निकांड के पीड़ितों को मिलेगा 10-10 लाख रुपये का मुआवजा.. जिन परिवारों में तीन या ज्यादा मृतक, उन्हें 25-25 लाख

Jaisalmer Bus Fire || Image- ANI News file

Modified Date: October 16, 2025 / 02:27 pm IST
Published Date: October 16, 2025 2:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मृतकों के परिजनों को 25 लाख तक मदद
  • गंभीर घायलों को दो-दो लाख की सहायता
  • दोषी परिवहन अधिकारियों पर गिरी गाज

Jaisalmer Bus Fire: जयपुर: जैसलमेर में हुए भीषण बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है, जबकि जिन परिवारों में तीन या अधिक लोगों की मौत हुई है, उन्हें 25-25 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2-2 लाख रुपये और अन्य घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार ने कहा है कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी।

सख्ती से जांच के निर्देश

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को बस बोर्ड विनियमों के मुताबिक़ बसों की गहन जांच के सख्त निर्देश जारी किए। वही दूसरी तरफ राजस्थान सरकार ने जैसलमेर में आग लगने वाली बस का इंस्पेक्शन करने वाले चित्तौड़गढ़ डीटीओ सुरेंद्र सिंह गहलोत और चित्तौड़गढ़ परिवहन दफ्तर के अधिकारी चुन्नीलाल को निलंबित कर दिया है। बस चित्तौड़गढ़ में पंजीकृत है।

आरएलपी ने माँगा इस्तीफा

Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर में हुई दुखद बस दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया और उच्चतम स्तर पर जवाबदेही की मांग की। उन्होंने कहा, “कल जैसलमेर में जो घटना घटी, वह सरकार की बहुत बड़ी विफलता है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम मांग करते हैं कि सीएम भजनलाल शर्मा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कम से कम प्रमुख सचिव, परिवहन आयुक्त और ऐसे अन्य अधिकारियों को निलंबित करें। मैं परिवहन मंत्री के इस्तीफे की मांग करता हूं। यह बहुत बड़ी लापरवाही है। मैं मांग करता हूं कि इस त्रासदी के लिए सभी मृतकों को 1 करोड़ रुपये दिए जाएं।”

जैसलमेर में 20 की हुई थी मौत

बीते मंगलवार को जैसलमेर के थईयात गांव के पास जोधपुर जा रही एक निजी बस में आग लग जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। शर्मा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया था और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के इलाज और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए थे।

‘एक्स’ पर जताया था शोक, पीड़ितों से की थे मुलाकात

Jaisalmer Bus Fire: शर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, “जैसलमेर में एक बस में आग लगने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। मैं इस दुखद दुर्घटना से प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। संबंधित अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी तरह खड़ी है। उन्होंने कहा, “प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

प्रधानमंत्री ने भी किया था ट्वीट

Jaisalmer Bus Fire: इसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसलमेर बस अग्निकांड में हुई जानमाल की हानि पर दुख व्यक्त किया था। प्रधानमंत्री कार्यालय ने 13 अप्रैल को एक पोस्ट में कहा, “राजस्थान के जैसलमेर में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से व्यथित हूँ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएँ प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएँगे।”

READ MORE: दिवाली से पहले खूब होगा धन लाभ, इन राशि वालों के लिए आज गुड न्यूज, पढ़ें आज का राशिफल

READ ALSO: ईपीएफओ ने नियमों में किया बदलाव तो ओवैसी उठाया सवाल, अब EPFO ने दिया ये करारा जवाब 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown