Rajasthan IAS Transfer List: चुनावी साल में फिर IAS अफसरों का तबादला, बदले गए कलेक्टर
Rajasthan IAS Transfer List: चुनावी साल में फिर IAS अफसरों का तबादला, बदले गए कलेक्टर! Rajasthan Collector transfer List
12 लाख से ज्यादा आय वालों को कितना देना होगा टैक्स? यहां समझें आय के हिसाब से पूरा गणित https://www.ibc24.in/budget-2025/tax-calculator-2025-on-new-regime-2924187.html/amp
जयपुर: Rajasthan IAS Transfer List चुनावी साल में प्रदेश में लगातार प्रशासनिक अफसरों के तबादले का दौर जारी है। इसी कड़ी में सरकार ने एक बार फिर IAS अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है, जिसमें जिला कलेक्टर भी नाम शामिल है। यह आदेश कार्मिक विभाग से जारी किया गया है।
Rajasthan IAS Transfer List मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने 7 आईएएस अफसरों को तबादले कर दिए हैं। वहीं 3 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंप गया है। जारी आदेश में नवगठित जिला शाहपुरा के कलेक्टर को बदल दिया गया है, अब यहां की जिम्मेदारी IAS टीकमचंद बोहरा संभालेंगे।
इन अफसरों का हुआ ताबदला

Facebook



