राजस्थान: कांग्रेस ने ‘वोट चोरी’ के खिलाफ अभियान तेज किया, सोशल मीडिया पर डीपी बदलने का आह्वान

राजस्थान: कांग्रेस ने ‘वोट चोरी’ के खिलाफ अभियान तेज किया, सोशल मीडिया पर डीपी बदलने का आह्वान

  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 03:37 PM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 03:37 PM IST

जयपुर, 17 अगस्त (भाषा) कांग्रेस की राजस्थान इकाई ने राहुल गांधी द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और निर्वाचन आयोग पर लगाए गए ‘‘वोट चोरी’’ के आरोपों को लेकर अपना अभियान तेज कर दिया।

पार्टी के वरिष्ठ नेता सोशल मीडिया पर अपनी ‘डिस्प्ले पिक्चर्स’ (डीपी) बदलकर ‘‘वोट चोरी रोको’’ और ‘‘वोट चोरी से आजादी’’ जैसे नारे लगा रहे हैं।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विपक्ष के नेता टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री हरीश चौधरी और पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने एकजुटता दिखाते हुए ‘व्हाट्सऐप’ और ‘एक्स’ पर अपनी-अपनी डीपी बदल दी है।

गहलोत ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से ऐसा ही करने का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘हर चोरी हुआ वोट, हमारी आवाज और पहचान की लूट है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी की यह लड़ाई जनता के जनादेश, निर्वाचन आयोग- भाजपा के वोट चोरी की साजिश को बेनकाब करने,और लोकतंत्र को बचाने की है।’’

गहलोत ने कहा कि वोट चोरी के खिलाफ अपना समर्थन दिखाने के लिए आज ही अपनी डीपी बदलें।

कांग्रेस के मुताबिक उसने राजस्थान सहित कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किए हैं और इस मुद्दे को ज़िला, ब्लॉक और वार्ड स्तर तक ले जाने की योजना बना रही है।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को बिहार के सासाराम में 16 दिवसीय ‘वोट अधिकार’ यात्रा की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

भाषा कुंज

रंजन धीरज

धीरज