राजस्थान : कांग्रेस जिला मुख्यालयों पर आंबेडकर सम्मान मार्च आयोजित करेगी

राजस्थान : कांग्रेस जिला मुख्यालयों पर आंबेडकर सम्मान मार्च आयोजित करेगी

राजस्थान : कांग्रेस जिला मुख्यालयों पर आंबेडकर सम्मान मार्च आयोजित करेगी
Modified Date: December 23, 2024 / 05:21 pm IST
Published Date: December 23, 2024 5:21 pm IST

जयपुर, 23 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की राजस्थान इकाई मंगलवार को सभी जिला मुख्यालयों पर डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान मार्च आयोजित करेगी।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से संसद में आंबेडकर को लेकर की गई ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी डॉ. आंबेडकर सम्मान मार्च निकालेगी।

एक बयान के मुताबिक, कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्रीय गृह मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और आंबेडकर के खिलाफ ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ को लेकर उन्हें देश से माफी मांगने का निर्देश देने की मांग करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर एक ज्ञापन संबंधित जिला अधिकारियों को सौंपेंगे।

 ⁠

भाषा

कुंज पृथ्वी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में