Rajsthan News: पुलिस लाइन में कांस्टेबल ने किया ऐसा काम, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें

Rajsthan News: पुलिस लाइन में कांस्टेबल ने किया ऐसा काम, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें

Rajsthan News: पुलिस लाइन में कांस्टेबल ने किया ऐसा काम, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें

Rajsthan News | Photo Credit: IBC24 Customize

Modified Date: January 3, 2026 / 08:20 pm IST
Published Date: January 3, 2026 8:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जैसलमेर पुलिस लाइन में कांस्टेबल नरेंद्र मीणा ने सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या की
  • शव कमरे में खून से लथपथ मिला, पुलिस ने फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया
  • आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं, परिवार के आने के बाद पोस्टमार्टम होगा

जैसलमेर: Rajsthan News राजस्थान के जैसलमेर स्थित पुलिस लाइन में एक कांस्टेबल ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह घटना जैसलमेर पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में हुई और मृतक की पहचान कांस्टेबल नरेंद्र मीणा के रूप में हुई है।

Rajsthan News पुलिस के अनुसार, मीणा शनिवार सुबह अपने कमरे से बाहर नहीं निकले, जिससे उनके साथियों को शक हुआ और उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा तो कमरे के अंदर खून से लथपथ उनका शव पड़ा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और सबूत इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि सर्विस रिवॉल्वर मौके से जब्त कर ली गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई।

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला कि कांस्टेबल पिछले कुछ दिनों से अकेला रह रहा था क्योंकि उसका परिवार सवाई माधोपुर गया हुआ था हालांकि अब तक कोई ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के पीछे का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है और परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।