राजस्थान : अनियंत्रित एसयूवी के पलटने से दंपति और उनके बेटे की मौत, सात अन्य घायल
राजस्थान : अनियंत्रित एसयूवी के पलटने से दंपति और उनके बेटे की मौत, सात अन्य घायल
जयपुर, 30 मार्च (भाषा) राजस्थान के ब्यावर जिले में रविवार को एक एसयूवी के पलट जाने से उसमें सवार एक दंपति और उनके बेटे की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के समय स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में सवार सभी लोग मंदिर जा रहे थे। किसी जानवर को बचाने के चलते तेज गति के कारण वाहन कई बार पलट गया जिससे उसमें सवार पुखराज कुमावत (42), उनकी पत्नी पूजा (38) और उनके छह वर्षीय बेटे यशमित की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में दो महिलाओं और तीन बच्चों सहित सात अन्य लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया वाहन गति तेज होने पर किसी जानवर को बचाने के चलते पलट गया। घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
भाषा
कुंज, रवि कांत
रवि कांत

Facebook



