राजस्थान : कोविड-19 के मामले बढ़े, गहलोत ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की |

राजस्थान : कोविड-19 के मामले बढ़े, गहलोत ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की

राजस्थान : कोविड-19 के मामले बढ़े, गहलोत ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : July 26, 2022/12:08 pm IST

जयपुर, 26 जुलाई (भाषा) राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मंगलवार को लोगों से जरूरी सावधानी बरतने की अपील की।

उन्होंने ट्वीट किया, “मानसून के दौरान संक्रामक रोगों के खतरे में वृद्धि होती है। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले भी इसी का नतीजा हैं। करीब छह महीने बाद दैनिक संक्रमण दर सात प्रतिशत के पार चली गई है। ऐसे में हम सभी को एक बार फिर सावधान हो जाना चाहिए।”

इसके साथ ही गहलोत ने लोगों से कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक और आवश्यकतानुसार एहतियाती खुराक अवश्य लगवाने की अपील की।

मालूम हो कि राजस्‍थान में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के 1,632 उपचाराधीन मरीज हैं। राज्‍य में सोमवार को कोविड-19 के 187 नए मामले दर्ज किए गए थे।

भाषा

पृथ्‍वी पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers