राजस्थान : सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारी

राजस्थान : सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारी

राजस्थान : सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: July 11, 2022 2:44 pm IST

जोधपुर, 11 जुलाई (भाषा) राजस्थान के जोधपुर शहर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने सोमवार को सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र स्थित अपने क्वार्टर में खुद को कथित तौर पर गोली मार ली। जोधपुर के पुलिस आयुक्त रवि दत्त गौड़ ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया, “सीआरपीएफ कर्मी नरेश ने अपने क्वार्टर में अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली है। उनकी पत्नी ने पुष्टि की है कि नरेश ने खुद को गोली मार ली।”

गौड़ के मुताबिक, नरेश ने रविवार शाम हवा में फायरिंग की थी और फिर अपने परिवार के साथ खुद को क्वार्टर में बंद कर लिया था। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के अधिकारी नरेश को समझाने की कोशिशों में जुटे थे।

 ⁠

कारवाड़ के थानाधिकारी कैलाश दान के अनुसार, क्वार्टर में नरेश की पत्नी और छह साल की बेटी भी मौजूद थी। उन्होंने बताया कि दोनों मां-बेटी सुरक्षित हैं और घटना की जांच की जा रही है।

भाषा

पृथ्वी मनीषा पारुल

पारुल


लेखक के बारे में