राजस्थान : चूरू में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, तीन घायल
राजस्थान : चूरू में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, तीन घायल
जयपुर, 26 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के चूरू जिले में शुक्रवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा ट्रेलर और एसयूवी बोलेरो वाहन की टक्कर के कारण हुआ।
सांडवा के थाना प्रभारी चौथमल ने बताया कि यह हादसा कातर छोटी और तेहनदेसर गांवों के बीच हुआ। उन्होंने बताया कि बोलेरो में सवार एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति ने बीकानेर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान उम्मेद सिंह (55), प्रहलाद सिंह (35), दलीप सिंह (25), राजू कंवर (40) और नारायण राम (60) के रूप में हुई है।
इस हादसे में घायल तीन लोगों को शुरू में सांडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बीकानेर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया और उसे ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
भाषा
पृथ्वी
रवि कांत

Facebook



