राजस्थान : बारां जिले में व्यक्ति की हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

राजस्थान : बारां जिले में व्यक्ति की हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

राजस्थान : बारां जिले में व्यक्ति की हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
Modified Date: May 4, 2025 / 07:46 pm IST
Published Date: May 4, 2025 7:46 pm IST

कोटा, चार मई (भाषा) राजस्थान में बारां जिले के मांगरोल कस्बे में 45 वर्षीय व्यक्ति पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार घटना एक पारिवारिक विवाद के कारण हुई।

मांगरोल के थानाधिकारी महेंद्र मीणा के अनुसार, रूंडी गांव के रहने वाले रामदयाल गुर्जर शनिवार शाम मांगरोल कस्बे में एक दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी चार नकाबपोश लोगों ने उन पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।

 ⁠

गंभीर रूप से घायल रामदयाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बारां जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रामदयाल के चचेरे भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसी गांव के चार आरोपियों राम अवतार, रामनिवास, महावीर और सुरेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

चारों को हिरासत में लिया गया और पुलिस पूछताछ में पता चला कि घटना पारिवारिक विवाद के कारण हुई।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।

भाषा पृथ्वी शफीक

शफीक


लेखक के बारे में