राजस्थान सरकार ने धौलपुर में सिंचाई तंत्र को मजबूत करने के लिये 177.04 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी |

राजस्थान सरकार ने धौलपुर में सिंचाई तंत्र को मजबूत करने के लिये 177.04 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी

राजस्थान सरकार ने धौलपुर में सिंचाई तंत्र को मजबूत करने के लिये 177.04 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी

:   Modified Date:  August 6, 2023 / 03:48 PM IST, Published Date : August 6, 2023/3:48 pm IST

जयपुर, छह अगस्त (भाषा) राजस्थान सरकार ने प्रदेश में सिंचाई तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से धौलपुर लिफ्ट परियोजना के लिए 177.04 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस संबंध में लिए गए निर्णय से ‘धौलपुर कम्युनिटी लिफ्ट इरिगेशन स्कीम’ के अंतर्गत धौलपुर, राजाखेड़ा एवं सेपऊ के 28,800 हेक्टेयर नहरी क्षेत्र को सूक्ष्म सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। इससे लगभग 15 हजार किसान लाभान्वित होंगे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस परियोजना से धौलपुर जिले में जलस्तर में वृद्धि होगी। किसानों को सिंचाई के लिए लम्बे समय तक पर्याप्त जल मिलेगा जिससे वे पूरे साल खेती कर सकेंगे और उनकी आय भी बढ़ेगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

विज्ञप्ति के मुताबिक बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दरोबड़िया के कुकड़ीपाड़ा टैक में सोलर आधारित सिंचाई परियोजना पर कार्य होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 6.80 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

भाषा कुंज धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)