राजस्थान सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों के तबादले किए

राजस्थान सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों के तबादले किए

राजस्थान सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों के तबादले किए
Modified Date: March 2, 2024 / 07:01 pm IST
Published Date: March 2, 2024 7:01 pm IST

जयपुर, दो मार्च (भाषा) राजस्थान सरकार ने शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सात अधिकारियों के तबादले किए। कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर यह जानकारी दी।

आदेश के मुताबिक, भवानी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव (युवा मामले व खेल विभाग) के पद पर नियुक्त किया गया है।

आदेश में बताया गया कि शासन सचिव (स्‍कूल शिक्षा व भाषा) नवीन जैन को शासन सचिव (आयोजना) और आईएएस घनेन्द्र भान चतुर्वेदी को सीकर का नए संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है।

 ⁠

आदेश के मुताबिक, डॉ. मोहन लाल यादव को शासन सचिव (महिला व बाल विकास विभाग) का पदभार सौंपा गया है।

आदेश में बताया गया कि आईएएस कृष्ण कुणाल को शासन सचिव (स्‍कूल शिक्षा व भाषा) और आईएएस वे. सरवण कुमार को शासन सचिव व आयुक्त (विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग) के पद पर नियुक्त किया गया है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में