राजस्थान सरकार ने सात आईपीएस के तबादले किए

राजस्थान सरकार ने सात आईपीएस के तबादले किए

राजस्थान सरकार ने सात आईपीएस के तबादले किए
Modified Date: March 14, 2024 / 02:22 pm IST
Published Date: March 14, 2024 2:22 pm IST

जयपुर, 14 मार्च (भाषा) राजस्थान सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों के तबादले किए हैं जिसके तहत पांच जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं।

राज्य के कार्मिक विभाग ने बुधवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया।

इसके तहत डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बालोतरा, करौली और धौलपुर के जिला पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं।

 ⁠

बालोतरा के पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह को पुलिस अधीक्षक (सीआईडी) जयपुर नियुक्त किया गया है। इसी तरह डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्याम सिंह को पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) जयपुर नियुक्त किया गया है। इस पद पर कार्यरत आईपीएस मोनिका सेन को को डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक पद पर भेजा गया है।

वहीं आईपीएस लक्ष्मण दास को प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक पद पर, आईपीएस कुंदन कंवरिया को बालोतरा के पुलिस अधीक्षक पद पर, आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय को करौली के पुलिस अधीक्षक पद पर और आईपीएस सुमित मेहरड़ा को धौलपुर के पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्त किया गया है।

भाषा पृथ्वी मनीषा शोभना

मनीषा


लेखक के बारे में