राजस्थान: राज्यपाल बागडे ने कहा, ‘सड़क सुरक्षा के लिए सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए काम हो’

राजस्थान: राज्यपाल बागडे ने कहा, ‘सड़क सुरक्षा के लिए सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए काम हो’

राजस्थान: राज्यपाल बागडे ने कहा, ‘सड़क सुरक्षा के लिए सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए काम हो’
Modified Date: January 29, 2025 / 06:40 pm IST
Published Date: January 29, 2025 6:40 pm IST

जयपुर, 29 जनवरी (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सड़क सुरक्षा के लिए सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व को समझते हुए काम करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोके जाने के लिए चालकों का प्रशिक्षण जरूरी है।

बागडे बुधवार को यहां ‘सड़क सुरक्षा प्रबंधन और चुनौतियों’ विषयक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

 ⁠

राज्यपाल ने चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने, सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने और इस संबंध में वाहन मालिकों को भी मानवीय पहलू रखते हुए चालकों के निश्चित समय पर विश्राम की व्यवस्था करने को कहा।

उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने, चालक को आपात स्थिति में समझ रखते हुए सुरक्षा निर्णय लेने आदि पर भी जोर दिया।

बागडे ने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए सड़क सुरक्षा प्रबंधन के लिए मिलकर काम किए जाने का आह्वान किया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोके जाने, दुर्घटनाग्रस्त की तत्काल सहायता और चिकित्सा व्यवस्था करने और इस सम्बन्ध में जागरूकता का प्रसार किए जाने का आह्वान किया है।

राज्यपाल ने सड़क दुर्घटनाओं के दौरान मदद करने वाले व्यक्तियों को ‘देवदूत’ सम्मान से सम्मानित किया।

उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़ी ‘रोको और टोको’ मुहिम से जुड़ी प्रचार सामग्री का भी लोकार्पण किया।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में