Rajasthan News: सरकार का बड़ा फैसला, नौ निरीक्षकों को दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति, जानिए क्या है वजह

सरकार का बड़ा फैसला, नौ निरीक्षकों को दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति, Big decision of the government, compulsory retirement given to nine inspectors

Rajasthan News: सरकार का बड़ा फैसला, नौ निरीक्षकों को दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति, जानिए क्या है वजह

MP News। Photo Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: August 6, 2025 / 11:59 pm IST
Published Date: August 6, 2025 6:54 pm IST

जयपुर: Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने गृह विभाग के नौ पुलिस निरीक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देकर राज्य सेवा से बाहर करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सेवा के अधिकारियों के खिलाफ विचाराधीन 37 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए यह कार्रवाई की है। आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मचारियों की अक्षमता, असंतोषजनक कार्य निष्पादन के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए गृह विभाग के नौ पुलिस निरीक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रदान कर राज्य सेवा से बाहर किया है।

Read More : Bhojpuri: जन्माष्टमी से पहले वायरल हुआ खेसारी लाल यादव का ये वीडियो, कृष्ण कन्हैया के अवतार आए नजर, देखें आप भी

Rajasthan News: इसमें कहा गया कि कर्मचारियों की कार्यशैली, कार्य दक्षता, सत्यनिष्ठा, विभागीय जांच एवं कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन आदि की विभिन्न स्तर पर समीक्षा करते हुए नौ कर्मचारियों के प्रकरणों की उच्च स्तरीय समिति से जांच करवाकर अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई की है। इसी तरह मुख्यमंत्री ने नियम विरुद्ध भू-आवंटन के एक गंभीर प्रकरण में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के विरुद्ध अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियम 1969, के नियम 8 के तहत कार्रवाई शुरू किए जाने का अनुमोदन किया है। उन्होंने लंबित प्रकरणों का निस्तारण करते हुए छह अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन कार्रवाई शुरू करने की मंजूरी तथा राजस्थान प्रशासनिक एवं लेखा सेवा के दो अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 17-ए में विस्तृत जांच कराने की अनुमति भी प्रदान की। शर्मा ने सेवारत 13 अधिकारियों के विरुद्ध सीसीए नियम-16 के तहत विभागीय जांच कार्रवाई में वार्षिक वेतन वृद्धियां संचयी/असंचयी प्रभाव से रोकने का निर्णय किया है।

 ⁠

Read More : SAGE University: सेज यूनिवर्सिटी की “क्लास” प्रोग्राम को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने सराहा, मिलेंगे रोज़गार के बेहतर अवसर 

उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों के पुराने प्रकरणों का निस्तारण करते हुए पेंशन नियमों के तहत पांच अधिकारियों की पेंशन रोकने का निर्णय किया, इनमें से एक अधिकारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार प्रकरण में दोष सिद्धि होने से शत प्रतिशत पेंशन रोकने की सख्त कार्रवाई की गई है। बयान में कहा गया कि सेवानिवृत्त अधिकारियों के विरुद्ध नौ प्रकरणों में 14 अधिकारियों पर प्रमाणित आरोपों के जांच निष्कर्ष का अनुमोदन भी किया।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।