SAGE University: सेज यूनिवर्सिटी की “क्लास” प्रोग्राम को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने सराहा, मिलेंगे रोज़गार के बेहतर अवसर

Sage University: आईआईटी, आईआईएम, आइसर जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ने के इच्छुक छात्रों को अब सेज यूनिवर्सिटी के "क्लास" प्रोग्राम्स में वही करिकुलम व सुविधाएं मिल सकेगी।

  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 08:42 PM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 08:43 PM IST

Sage University courses

HIGHLIGHTS
  • सेज यूनिवर्सिटी इंदौर को टाइम्स ग्लोबल रैंकिंग में जगह
  • स्टूडेंट्स को योग्यता के आधार पर विदेश में इंटर्नशिप के अवसर
  • सभी कोर्स विश्व के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानो से अनुबंधित

भोपाल: Sage University courses , सेज यूनिवर्सिटी अपने इंडस्ट्री रेडी पाठ्यक्रम, रिसर्च आधारित शिक्षण प्रशिक्षण से आज देश में तेज़ी से उभरती यूनिवर्सिटी बन चुकी है। सेज यूनिवर्सिटी इंदौर को हाल में टाइम्स ग्लोबल रैंकिंग में जगह मिली, ये गौरव पाने वाली ये प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी बन चुकी है। आईआईटी, आईआईएम, आइसर जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ने के इच्छुक छात्रों को अब सेज यूनिवर्सिटी के “क्लास” प्रोग्राम्स में वही करिकुलम व सुविधाएं मिल सकेगी।

CLAS (Centre for Liberal and Advanced Studies) प्रोग्राम्स में स्टूडेंट्स इंडस्ट्री, इनोवेशन व फ्यूचर के हिसाब से तैयार किये गए कोर्सेस में पढ़ने का अवसर मिलेगा। ये सभी कोर्स विश्व के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानो से अनुबंधित हैं। जिसमे बी.टेक, मैनेजमेंट , डिज़ाइन , फार्मा, साइंस आदि करियर रेडी कोर्स करिकुलम के माध्यम से स्टूडेंट्स को बेहतर करियर के विकल्प मिल रहे है।

AI आधारित 85 से अधिक कोर्सेस उपलब्ध

Sage University courses , सेज यूनिवर्सिटी में AI आधारित 85 से अधिक कोर्सेस उपलब्ध है। स्टूडेंट्स को योग्यता के आधार पर विदेश में इंटर्नशिप के अवसर भी मिल सकते हैं। सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी संजीव अग्रवाल ने बताया कि यूनिवर्सिटी आज SAGE छात्रों को सिर्फ़ पढ़ा नहीं रही—वो उन्हें आने वाले कल का लीडर, इनोवेटर और चेंजमेकर बना रही है। सत्र 2025 में एडमिशन आरंभ हो चुके हैं।

read more: NTA NTET Result 2025: NTA ने जारी किया TET 2025 प्रवेश परीक्षा का परिणाम, इतने लोग हुए उत्तीर्ण, अपना रिजल्ट ऐसे चेक कर सकेंगे

read more:  Ladli Behna Raksha Bandhan Gift: कल लाड़ली बहनों को मिलेगी रक्षाबंधन को बड़ा तोहफा, सीएम मोहन यादव खाते में ट्रांसफर

सेज यूनिवर्सिटी के CLAS प्रोग्राम्स क्या हैं और इनकी विशेषताएं क्या हैं?

उत्तर: CLAS (Centre for Liberal and Advanced Studies) प्रोग्राम्स इंडस्ट्री, इनोवेशन और भविष्य की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए गए हैं। इन प्रोग्राम्स का करिकुलम IIT, IIM और ISER जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की तर्ज़ पर तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत स्टूडेंट्स को इंटरडिसिप्लिनरी लर्निंग, प्रोजेक्ट बेस्ड एजुकेशन और ग्लोबल स्टैंडर्ड की सुविधाएं मिलती हैं।

यूनिवर्सिटी में कौन-कौन से करियर-रेडी कोर्सेस उपलब्ध हैं?

उत्तर: सेज यूनिवर्सिटी में निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्र के कोर्सेस उपलब्ध हैं: B.Tech (Engineering) Management (BBA, MBA आदि) Design & Architecture Pharmacy & Healthcare Pure Sciences & Applied Sciences Computer Applications & AI Courses सभी कोर्स इंडस्ट्री-रेडी करिकुलम और रिसर्च-बेस्ड लर्निंग पर आधारित हैं।

क्या सेज यूनिवर्सिटी में AI आधारित कोर्स भी उपलब्ध हैं?

उत्तर: हाँ, सेज यूनिवर्सिटी में AI (Artificial Intelligence) आधारित 85 से अधिक कोर्सेस उपलब्ध हैं। इन कोर्सेस में मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, रोबोटिक्स, IoT, साइबर सिक्योरिटी आदि प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।

क्या स्टूडेंट्स को विदेश में इंटर्नशिप का मौका मिलता है?

उत्तर: हाँ, सेज यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले योग्य छात्रों को विदेशी संस्थानों में इंटर्नशिप करने के अवसर प्रदान किए जाते हैं। यह ग्लोबल पार्टनरशिप्स और कोर्स-संलग्न प्रैक्टिकल लर्निंग के माध्यम से संभव है।

सत्र 2025 के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर: सत्र 2025 के लिए एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट या कैंपस विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन मेरिट, प्रवेश परीक्षा या इंटरव्यू के माध्यम से दिया जाता है, जो कोर्स के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।