राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की

राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की

राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: September 28, 2022 8:52 pm IST

जयपुर, 28 सितंबर (भाषा) राजस्थान सरकार ने बुधवार को राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। अब राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को एक जुलाई 2022 से 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा।

एक सरकारी बयान के अनुसार पहले राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा था।

 ⁠

गहलोत के इस निर्णय का लाभ लगभग आठ लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के अलावा पंचायत समिति तथा जिला परिषद के कर्मचारियों को भी मिलेगा।

बयान के अनुसार राज्य सरकार पर इस बढ़ोतरी से सालाना करीब 1096 करोड़ रुपए का बोझ आएगा।

भाषा कुंज पृथ्वी

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में