राजस्थान: 17 सितंबर से हर ग्राम पंचायत में लगेंगे ग्रामीण सेवा शिविर
राजस्थान: 17 सितंबर से हर ग्राम पंचायत में लगेंगे ग्रामीण सेवा शिविर
जयपुर, 12 सितंबर (भाषा) राजस्थान सरकार जनहित और विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए 17 सितंबर से हर ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर लगाएगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, शिविरों का आयोजन सप्ताह के प्रत्येक बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को पूर्वाह्न 10 बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि प्रतिदिन पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतों में शिविर लगेंगे।
अभियान की शुरुआत के पहले सप्ताह में बुधवार को भी शिविर आयोजित किये जाएंगे।
राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर अभियान की तैयारी, क्रियान्वयन, निगरानी एवं समीक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिलाधिकारी की होगी।
उन्होंने बताया कि हर शिविर के लिए जिलाधिकारी द्वारा शिविर प्रभारी एवं सहायक शिविर प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी।
अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन शिविरों में आकर लाभान्वित हों।
उन्होंने बताया कि इस पहल से ग्रामीणों को अपने काम के लिए शहर जाकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें और उन्हें घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



