राजस्थान: जीप में आग लगने से चालक की मौत
राजस्थान: जीप में आग लगने से चालक की मौत
सीकर(राजस्थान), 27 अप्रैल (भाषा) सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र में रविवार को एक जीप में आग लगने से चालक की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक सोहनलाल ने बताया कि मृतक की पहचान बागड़ोदा गांव नटवर सिंह राजपूत के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि मृतक निर्माण संबंधी कार्य का ठेकेदार था और हादसे के समय गाड़ी ठीक करवाने के लिए मंडावा जा रहा था।
सोहनलाल ने बताया कि बलोद भाखरां के पास उनकी जीप कच्चे रास्ते में फंस गई। स्थानीय युवकों की मदद से गाड़ी निकालने के दौरान अचानक उसमें आग लग गई।
सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल कर्मी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
उन्होने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सोहनलाल ने बताया कि पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
भाषा सं कुंज धीरज
धीरज

Facebook



