राजस्थान में साइबर उत्पीड़न के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान शुरू

राजस्थान में साइबर उत्पीड़न के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान शुरू

राजस्थान में साइबर उत्पीड़न के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान शुरू
Modified Date: January 19, 2025 / 09:19 pm IST
Published Date: January 19, 2025 9:19 pm IST

जयपुर, 19 जनवरी (भाषा) राजस्थान में एक गैर सरकारी संगठन ने साइबर उत्पीड़न के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान रविवार को शुरू किया।

गैर सरकारी संगठन ‘डब्ल्यूएचटी नॉउ’ द्वारा शुरू किया गया यह अभियान ऑनलाइन दुर्व्यवहार के खतरों के बारे में जागरुकता बढ़ाने पर केंद्रित है। यह अपने हेल्पलाइन नंबर +91 9019115115 के माध्यम से सहायता प्रदान करता है।

संगठन की संस्थापक नीति गोयल ने कहा कि हेल्पलाइन राजस्थान के नागरिकों के लिए साइबर दुर्व्यवहार के मामलों से प्रभावी ढंग से निपटने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि साइबर उत्पीड़न को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

 ⁠

उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों पर नीति निर्माताओं, शिक्षकों, और जनता को ध्यान देना होगा।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत


लेखक के बारे में