राजस्थान : कुल्हाड़ी से वार कर पिता की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार

राजस्थान : कुल्हाड़ी से वार कर पिता की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार

राजस्थान : कुल्हाड़ी से वार कर पिता की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: July 10, 2022 11:04 pm IST

जयपुर, 10 जुलाई (भाषा) राजस्थान पुलिस ने बारां जिले के छबड़ा थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी से वार कर पिता की हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार किया हैl

बारां पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा ने बताया कि खेरखेड़ा गांव निवासी कन्ही राम उर्फ कन्हैया लाल की 29 जून की रात अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी।

उन्होंने बताया पुलिस की टीम ने लाल के परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की। जांच के दौरान लाल के छोटे बेटे हेमराज मीणा का आचरण संदिग्ध पाए जाने पर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपने पिता की कुल्हाड़ी से हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।

 ⁠

आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी उसके मकान से बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी हेमराज मीणा (35) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने जमीन हथियाने के इरादे से सो रहे पिता के ऊपर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी।

भाषा कुंज सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में