राजस्थान : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत

राजस्थान : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत

राजस्थान : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत
Modified Date: June 28, 2024 / 03:14 pm IST
Published Date: June 28, 2024 3:14 pm IST

जयपुर, 28 जून (भाषा) जयपुर में एक चलती कार में दोस्तों के साथ शराब पी रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मुकेश कुमार (26) और उसके दोस्त एक चलती कार में शराब पी रहे थे कि इसी दौरान उसके सिरे में गोली लग गई।

पुलिस ने बताया कि कार में सवार अन्य लोगों ने मुकेश को यहां एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक, युवक को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसके साथी वहां से भाग निकले।

पुलिस ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हथियार किसके पास था और कैसे चला।

पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में